8th Pay Commission News : हमारे देश में केंद्र सरकार तथा वित्तीय विभाग में आठवीं वेतन आयोग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है तथा गुप्त सूत्रों के मुताबिता ऐसी जानकारी सामने आयी है कि, अब कुछ समयमे आठवीं वेतन आयोग सातवें वेतन आयोग की जगह पर लागू कर दिया जाएगा।
आठवीं वेतन आयोग की खबर के चलते देश में केंद्रीय स्तर के कर्मचारियों के साथ सभी पेंशन धारक बहुत ही खुश हो रहे हैं। क्योंकि उनको आठवीं वेतन आयोग में बहुत ही फायदा मिलने वाला है।
जिससे उनकी सैलरी काफी स्तर तक बढ़ जाएगी। ऐसे कर्मचारी जो वर्तमान की महंगाई के कारण काफी प्रभावित हुई है तथा अपनी सीमित सैलरी के कारण अपनी जरूरत के हिसाब से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन सभी के लिए अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार के द्वारा उनका समाधान जल्दी किया जा सकता है।
आठवां वेतन आयोग कब से लागू होगा- 8th pay commission date of implementation
Read Also
आठवां वेतन आयोग की जानकारी- Why is a Pay Commission established?
- देश में बढ़ रहा है महंगाई का स्तर आठवीं वेतन आयोग की मांग का मुख्य कारण है।
- सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत मिल रही सैलरी से कर्मचारी असंतुष्ट होकर आठवीं वेतन आयोग के लिए मांग कर रहे हैं।
- कर्मचारी और पेंशनधारकों की सैलरी को आठवीं वेतन आयोग के स्तर के हिसाब से बढ़ोतरी के लिए वेतन आयोग जरूरी है।
- आठवीं वेतन आयोग में महंगाई भत्ता सातवें वेतन आयोग की तुलना में काफी हद तक बढ़ जाएगा। इसलिए कर्मचारी आठवीं वेतन आयोग की प्रति उत्सुक है।
आठवां वेतन आयोग में सैलरी की बढ़ोतरी- 8th pay commission salary structure
Salary Increases
- Minimum Salary:जो कर्मचारी अभी ₹18,000 प्रति माह कमा रहे हैं, उनका वेतन 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद लगभग ₹34,560 तक बढ़ सकता है।
- Maximum Salary: इसके अलावा, अधिकतम वेतन ₹4.8 लाख तक बढ़ सकता है।
Pension Increases
- Minimum Pension: पेंशन पाने वालों की न्यूनतम पेंशन ₹17,280 तक बढ़ सकती है।
- Maximum Pension: कुछ पेंशन पाने वालों की अधिकतम पेंशन ₹2.88 लाख तक हो सकती है।