बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और दी गई आवेदन की तिथि पर आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। बीपीएससी के लिए कुल 1957 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू होने वाली है और यह आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक चलेगी।
इच्छुक छात्र 28 सितंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कैसे की जाती है उसके लिए पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी गई है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पड़े और आर्टिकल के अंत में आपको आवेदन करने की क्विक लिंक भी मिल जाएगी।
Bihar Public Service Commission (BPSC) 70th Pre Exam Recruitment
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन बोर्ड 70th Common Preliminary Examination 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू की है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस वर्ष इस भर्ती के माध्यम से स्कूल 1957 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी और इसके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म 28 सितंबर से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट बीएससी bpsc.bih.nic.in पे जाके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
BPSC 70th Exam Eligibility Criteria
Bihar BPSC Various Post Under 70th Pre-2024
- Bachelor Degree किसी भी इण्डिया की यूनिवर्सिटी में
- Post Wise Eligibility Details के लिए Notification पढ़े
Child Development Project Officer
- Bachelor’s Degree – Home Science, Psychology, Social Science & Labor और Social Welfare में
- Post Wise Eligibility Details के लिए Notification पढ़े
BPSC 70th Exam Vacancy Details
कुल 1957 पदों पे भर्ती होने वाली है जिसमे अलग अलग जगह के लिए आप आवेदन कर सकते है।
- Bihar BPSC Various Post Under 70th Pre 2024 के लिए 1945 पदों पे भर्ती होगी
- Child Development Project Officer के लिए 12 पदों पे भर्ती होगी
General (UR) | EWS | E BC | BC | BC Female | SC | ST | Total | |||||||||||
1082 | 246 | 427 | 315 | 59 | 403 | 22 | 1957 |
Application Fee
- General / OBC/ Other State: 600/-
- SC / ST / PH: 150/-
- Female Candidate (Bihar): 150/-
- आप परीक्षा फी Online / Offline माध्यम से कर सकते है
70th Common Preliminary Examination Important Dates
- आवेदन की शुरुआत: 28/09/2024
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 18/10/2024
- Exam Fee की Last Date : 18/10/2024
- Exam Date: 17/11/2024
- Admit Card Available: अपडेट
Age Limit as of 01-08-2024
Category | Minimum Age | Maximum Age |
---|---|---|
UR – Male | 20, 21, 22 Years (Post-wise) | 37 Years |
UR – Female | 20, 21, 22 Years (Post-wise) | 40 Years |
BC / EBC – Male & Female | 20, 21, 22 Years (Post-wise) | 40 Years |
SC / ST – Male & Female | 20, 21, 22 Years (Post-wise) | 42 Years |
For Age Relaxation | Refer to the Official Notification |
How to Apply for BPSC 70th CCE Pre Recruitment 2024
बीपीएससी सीसी प्री में आवेदन करने के लिए आपको निचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
- Bihar Public Service Commission (BPSC) 70th Pre Exam के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पे onlinebpsc.bihar.gov.in जाना होगा
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमें आपका ईमेल, आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर लगेगा
- उसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करना है
- फिर आपको BPSC 70th Pre Exam ऑनलाइन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे और वहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन क्वालीफिकेशन और मांगी की जानकारी देनी है
- फिर आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जिसमें आपका पासवर्ड साइजफोटो, सिग्नेचर और मांगे के डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं
- फिर आपको एप्लीकेशन फी ऑनलाइन माध्यम से भरनी है उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट करना है सबमिट करने से पहले आप एक बार आपकी सभी जानकारी को चेक जरूर करें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको प्रिंट फॉर्म काऑप्शन दिखाई देगा वहां से आपका फॉर्म को प्रिंट निकालना
Important Link
Apply Online – Click Here
Download Notification – Click Here
1 thought on “Bihar Public Service Commission (BPSC) 70th Pre Exam Recruitment: 1957 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 सितंबर से शुरू”