NMMS Scholarship 2024: नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS Scholarship) योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को शिक्षा में मदद के लिए हर साल सरकार ₹12000 की छात्रवृत्ति देती है.
इसे हिंदी में ‘राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना’ कहते है. पहले इसमें ₹6000 की छात्रवृत्ति दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर ₹12000 कर दिया गया.
इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को वित्तीय सहायता देना है, जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है. हर साल इस योजना में एक लाख छात्रों का चयन होता है, जिन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है.
इस स्कॉलरशिप योजना को मई 2008 में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. इसके तहत हर साल आवेदन लिए जाते हैं और एक लाख छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती है.
NMMS Scholarship Scheme 2024-25
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जून 2024 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तारीख 31 सितंबर 2024 थी. लेकिन हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.
अब इच्छुक उम्मीदवार NMMS scholarship last date 2024 15 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
पात्रता
- एनएमएमएस स्कॉलरशिप पाने के लिए आपको एनएमएमएस परीक्षा पास करनी होगी.
- इस परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिन्होंने कक्षा 8वीं में 55% अंक पाए हों, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 50% अंक जरूरी है.
- केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र है.
- कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्र ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- इस योजना का लाभ कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा.
- छात्र के परिवार की सालाना आय 1,50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
NMMS scholarship apply online 2024 | एनएमएमएस स्कॉलरशिप पोर्टल में कैसे करें आवेदन?
- NMMS Scholarship Scheme 2024-25 के लिए आवेदन करने के लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की वेबसाइट https://scholarship.gov.in/ पर जाना होगा.
- साइट के होम पेज पर स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- फिर स्कॉलरशिप प्रोग्राम में “NMMS स्कॉलरशिप” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसमें सभी जरूरी जानकारी भरें और मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करे.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा करे.
- आवेदन का प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले.