Jio Financial Services App launch: रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) ने अपने नए JioFinance App को लॉन्च कर दिया है। उपयोकर्ता अब इसे Google Play Store, Apple App Store और MyJio ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने 11 अक्टूबर 2024 को बाजार खुलने से पहले इस नई ऐप के लॉन्च की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी थी।
कंपनी ने जानकारी दी कि JioFinance App का बीटा वर्जन 30 मई 2024 को जारी किया गया था, जिसे अब अपग्रेड करके फाइनल वर्जन में लॉन्च किया गया है। लगभग 6 मिलियन यूजर्स ने इस बीटा वर्जन का इस्तेमाल किया और उनके फीडबैक के आधार पर ऐप में सुधार किए गए।
इस ऐप में अब कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज जोड़े गए हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड पर लोन, होम लोन और प्रॉपर्टी के बदले लोन शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, ये लोन आकर्षक ब्याज दरों के साथ उपलब्ध होंगे, जिससे ग्राहकों को बड़ी बचत का मौका मिलेगा।
Jio Payment Bank पर 5 मिनट में खुल सकेगा डिजिटल सेविंग अकाउंट
जियो पेमेंट बैंक लिमिटेड के माध्यम से अब मात्र 5 मिनट में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। कंपनी बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन और फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ सिक्योर बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रही है।
वर्तमान में, 1.5 मिलियन से अधिक ग्राहक Jio Payment Bank के जरिए अपने रोजाना और रेकरिंग खर्च को मैनेज कर रहे हैं। इस ऐप के माध्यम से UPI पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी किया जा सकता है।
गूगल पे, फोन पे और पेटीएम से UPI करने वाले के लिए नया नियम हुआ लागू, जाने क्या है पूरी खबर ?
म्यूचुअल फंड और बीमा का बेहतर प्रबंधन
JioFinance App पर अब यूजर्स अपने सभी बैंक और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स को एक जगह देख सकेंगे, जिससे वे अपने वित्तीय निर्णयों को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर पाएंगे। इसके अलावा, ऐप पर लाइफ, हेल्थ, टू-व्हीलर और मोटर इंश्योरेंस जैसी सेवाएं भी डिजिटली उपलब्ध हैं। कंपनी ने ब्लैकरॉक के साथ मिलकर वर्ल्ड-क्लास इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सोल्यूशंस पर काम करने की भी घोषणा की है।
शेयर में 0.07% की बढ़ोतरी
इस घोषणा के बाद Jio Financial Services के शेयर में हल्की उछाल देखने को मिला। कंपनी का शेयर 0.07% बढ़कर 344 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।