Ration Card e-KYC Online Gujarat: आपके पास राशन कार्ड है और आपने अभी तक की केवाईसी नहीं किया है तो जल्दी से आप अपने राशन कार्ड का एक केवाईसी करवा दीजिए नहीं तो आपको हो सकती है दिक्कत।
सरकार ने अभी सभी Ration Card e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है नहीं तो आपको राशन लेने में दिक्कत हो सकती है।
Ration – Director of Food and Civil Supplies, Govt. of Gujarat राशन कार्ड का ई केवाईसी करवाने के लिए नागरिकों को अपने मोबाइल में सुविधा दे रखी है। वह My Ration (Gujarat) – Apps से राशन कार्ड का एक इ -केवाईसी करवा सकते हैं। आप fcsca.gujarat.gov.in वेबसाइट के माध्यम से Ration Card e-KYC करवा सकते है।
अभी सरकार गांव में राशन कार्ड केवाईसी करवाने के लिए एजेंट भेज रही है। आप एजेंट के माध्यम से भी अपना राशन केवाईसी करवा सकते हैं।
आज हम इस लेख में आपको Ration Card e-kyc Online 2024 घर बैठे कैसे किया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। हम आपको लेख के अंत में इंर्पोटेंट लिंक भी देंगे जैसे आप डायरेक्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करके राशन कार्ड का एक केवाईसी कर सकते हैं।
राशन कार्ड का केवाईसी क्यों करवाना चाहिए
हाल ही में राशन कार्ड पर नाम पर बहुत फ्रॉड हो रहे हैं और बहुत सारे लोग डमी में राशन ले रहे हैं। साथ में जो राशन दुकानदार है वह भी अपने ग्राहकों को जितना लिस्ट में राशन दिया है उतना दे नहीं रहे और वह लोग राशन को ब्लैक मार्केट में बेच रहे थे। यह सब रोकने के लिए सरकार अभी आपका राशन कार्ड का एक केवाईसी आपका आधार कार्ड के साथ कर रही है ताकि आप ट्रैक कर पाए कि आपको कितना राशन मिल रहा है और आप के गांव में कितना राशन आ रहा है।
आप माय राशन ऐप गुजरात से आसानी से घर बैठे बैठे अपने राशन कार्ड की केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा स्टेप फॉलो करने की जरूरत नहीं है। सिंपल स्टेप से आप अपने मोबाइल से केवाईसी कर सकोगे।
My Ration (Gujarat) App
Food and Civil Supplies, Govt. of Gujarat ने My Ration (Gujarat) डेवलप किया है। वहां पर आप आपके मोबाइल नंबर और आपका राशन कार्ड आईडी से लॉगिन कर सकोगे। इसके लिए आपको आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर और राशन कार्ड आईडी की जरूरत पड़ेगी
My Ration (Gujarat) App आपका राशन कार्ड की पूरी जानकारी देगी जो आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है। निचे दी गई जानकारी आप इस एप से ले सकते हो।
- आपको कितना राशन मिलेगा
- आपके गांव में कितना राशन आ रहा है
- आपका राशन का बिल
- आपका राशन कितने रेट से आता है
- कांटेक्ट नंबर
- ऑनलाइन फरियाद
Ration Card E-KYC के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
Ration Card E-KYC के लिए निचे दिए डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ेगी
- आधार कार्ड
- रजिस्टर मोबाईल नंबर
- राशन कार्ड
- सभ्यो के फोटो
गुजरात राशन कार्ड eKYC कैसे करें? Ration card e-kyc online gujarat
आप राशन कार्ड का केवाईसी अलग-अलग तरीकों से करवा सकते हैं। इन 3 तरीको से आप राशन कार्ड का केवायसी 2024 कर सकते है।
- My Ration (Gujarat) App: इस एप्लिकेशन के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी घर बैठे किया जा सकता है।
- ई-ग्राम केंद्र (वी.सी.ई.) के माध्यम से: ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी के लिए ई-ग्राम केंद्र पर जा सकते हैं।
- मामलतदार कार्यालय/महानगर पालिका कार्यालय में: राशन कार्ड धारक शहरी क्षेत्र में आपूर्ति विभाग कार्यालय में जाकर ई-केवाईसी कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके Ration card e-kyc online gujarat करवा सकते हैं।